न फंड बचा है, न दुकान और न माल। अग्निकांड में सबकुछ जलकर खाक हो गया। हम 14 साल में यहां तक पहुंचे थे। अब सड़क पर आ गए हैं। जब से घर पर पता चला है- पत्नी-बच्चे 4 दिन से खाना भी नहीं खा रहे। निवाला गले से नहीं उतर रहा। जाएं तो कहां? | ‘मेरा शिवरात्रि का उपवास था, उसी दिन सुबह पता चला कि मार्केट में आग लग गई है। थोड़ी देर बाद ये खबर मिली कि हमारी दूकान में आग की लपटे उठ रही है। पति ने फोन कर बताया कि बर्बाद हो गए है। ये सुनतेSurat fire incident- Rajasthani said- no school fees for children?
Source
राजस्थानियों का करोड़ों का माल जला, पत्नी-बच्चे भूखे: व्यापारी बोले- बच्चों की फीस कहां से चुकाएं, स्कूल वाले नाम काटने की धमकी दे रहे

Leave a comment